मंडी शहर के बिंद्रावणी क्षेत्र में बुधवार रात बड़ी दुर्घटना हो गई, जब हाईवे परियोजना में उपयोग हो रही पाइलिंग (बोरिंग) मशीन अचानक ब्यास नदी में पलट गई। हादसे में मशीन का ऑपरेटर तेज बहाव में बह गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद सदर थाना पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पुल निर्माण कार्य के दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिला प्रशासन और बीबीएमबी द्वारा पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी, बावजूद इसके निर्माण कंपनी ने कार्य जारी रखा। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय स्तर पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
लापता मशीन ऑपरेटर की पहचान बिहार निवासी तनवीर आलम (21) पुत्र मोहम्मद गुलाम गोस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 10 बजे निर्माण कंपनी के कर्मचारी ब्यास पर बनाई गई अस्थायी पुलिया के माध्यम से तीन मशीनों को दूसरे छोर की ओर ले जा रहे थे। दो मशीनें सुरक्षित पार कर ली गईं, लेकिन तीसरी मशीन अचानक आए तेज बहाव में असंतुलित होकर नदी में गिर गई। मशीन से निकलने की कोशिश कर रहे तनवीर को नदी का प्रवाह अपने साथ बहा ले गया।
एसडीआरएफ मंडी यूनिट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 11 सदस्यीय टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं, सदर पुलिस ने हाईवे निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 106 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच प्रगति पर है और सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक ऑपरेटर का पता नहीं चल जाता।