उपमंडल करालश की ग्राम पंचायत जुनीधार में रविवार सुबह लगभग 6 बजे एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। मकान के कमरों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार, मेहर सिंह नेगी के घर में अचानक आग की लपटें उठीं। घर में सो रहे परिवार के सदस्य तुरंत बाहर निकले और स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और साथ ही रोहड़ू स्थित अग्निशमन केंद्र को सूचित किया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्राक्टा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10,000 रुपये नकद, तिरपाल, खाना बनाने के बर्तन और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की हैं। वहीं, राजस्व विभाग नुकसान का विस्तृत आकलन करने में जुटा हुआ है।