सोलन (हिमाचल प्रदेश): सोलन जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब अंबाला के एक निजी स्कूल की बस अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें स्कूली बच्चे और स्टाफ सदस्य शामिल थे। यह बस अश्वनी खड्ड स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घूमने जा रही थी।

घटना हरठ गांव के पास हुई, जहां चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को मिट्टी के एक बड़े ढेर की ओर मोड़ दिया। मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद बस वहीं रुक गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि बस थोड़ी भी आगे बढ़ती तो गहरी खाई में गिर सकती थी। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस के माध्यम से स्कूल वापस भेज दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होना ही हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों ने वाहन की फिटनेस और स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।