हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित देवीनगर में एक 50 वर्षीय महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान माला देवी, मूल निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश), के रूप में हुई है, जो लंबे समय से यहां किराए पर रह रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर से महिला का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतका बीते 15 वर्षों से हरियाणा के इस्माइलपुर निवासी शीशपाल (51) के साथ रह रही थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे और आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है।
रविवार देर रात भी किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में माला देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने शीशपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।