हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में IGMC अस्पताल में हुई मारपीट की घटना अब सुलझ गई है। इस विवाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर मामले को खत्म कर दिया। मरीज और आरोपी डॉक्टर ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगकर शांति कायम की।
डॉक्टर राघव नरूला की मां ने कहा, “अर्जुन पंवर भी मेरा बच्चा है और राघव भी मेरा बच्चा है। मेरे लिए दोनों बराबर हैं। दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी है और हम बच्चों के साथ हैं।”
वहीं, मरीज अर्जुन पंवर के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप और चौपाल के समर्थन के कारण उन्हें न्याय मिला। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और विवाद शांतिपूर्वक सुलझ गया।