मनाली। ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली का सौंदर्य और भी बढ़ गया है। सोलंगनाला तक के 14 किलोमीटर क्षेत्र में सैलानी बर्फ में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। यहां के कई स्नो प्वाइंट पर स्कीइंग और अन्य शीतकालीन खेलों का आनंद भी खूब लिया जा रहा है।

गुरुवार को पर्यटक चार-पहिया वाहन (फोर बाई फोर) में सोलंगनाला पहुंचे और लगभग पांच इंच गहरी बर्फ में शीतकालीन खेलों का लुत्फ उठाया। सोलंगनाला की ढलानें स्कीइंग और स्नो स्कूटर के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। इसके अलावा नेहरूकुंड, पलचान, वशिष्ट चौक और हिडिंबा मंदिर जैसे स्थान भी बर्फ से ढके हुए हैं, जहां पर्यटक फोटोशूट और बर्फ में खेल का आनंद ले रहे हैं।

सैलानियों ने स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और स्नो स्कूटर जैसे खेलों में भाग लेकर अपने अनुभव को रोमांचक बनाया। शाम होते ही मनाली के मालरोड़ पर पर्यटकों की भीड़ जमने लगी।

स्थानीय पर्यटन उद्यमियों जयचंद, राजू, बबलू और देवराज ने बताया कि बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। लोग बर्फबारी का दृश्य देखने और विभिन्न शीतकालीन खेलों का अनुभव लेने मनाली पहुंच रहे हैं।