हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा बाईपास फोरलेन पर गुरुवार दोपहर एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गई, जिसमें एक दंपती की मौत हो गई। हादसे के समय वैन में उनके दो बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वैन रानीताल की ओर जा रही थी, तभी अचानक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे लगे डंगे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी गाड़ी में ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। मृतक दंपती तरसूह सकोट के निवासी थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्यों को संकलित करना शुरू कर दिया है।