दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रमुख टूरिस्ट स्थल पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश में रोष है. इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक की है. वह आज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. पुलिस कंट्रोल रूम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव रखे गए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1914902754763382874

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम में घटनास्थल का भी दौरा करेंगे और अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना है. इसके बाद दिल्ली वापस लौट आएंगे. बीते दिन हमले के बाद शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.’

https://twitter.com/ANI/status/1914912654482690541

NIA की टीम पहुंचेगी घटनास्थल!

वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम आज किसी भी समय पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के स्थल का दौरा कर सकती है. एनआईए हमले की नेचर का आकलन करेगी, फोरेंसिक साक्ष्य जुटाएगी और अपने प्रारंभिक तथ्य-खोज अभ्यास के हिस्से के रूप में स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी.

पीएम मोदी सऊदी की यात्रा छोड़ लौटे स्वदेश

इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर दिया और बुधवार को आधिकारिक डिनर छोड़कर दिल्ली लौट आए. हवाई अड्डे पर उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और पहलगाम हमले के बारे में जानकारी ली. हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी, जोकि संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के हैं. इसके अलावा दो स्थानीय लोगों की भी मौत हुई है.