जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान हुआ था। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है।
मैं CM पद के लिए दावा नहीं कर रहा हूं
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 42 सीटों पर उसने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठंबधन के खाते में 48 सीटें आई हैं. उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इन नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि जो नतीजे आए हैं, वो पूरी तरह से अप्रत्याशित थे. हमने उम्मीद से ज्यादा सीटें जीती हैं. मेरा मानना है कि भाजपा और उसकी साजिशों से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को मौका देने का फैसला किया है.
इन नेताओं ने बचाई महबूबा मुफ्ती की लाज
जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें कुपवाड़ा से मीर मोहम्मद फैयाज, त्राल से रफीक अहमद नाइक औरपुलवामा से वहीद-उर-रहमान पारा ने जीत का परचम लहराया है. मीर मोहम्मद ने 9797, रफीक अहमद ने 460 और वहीद-उर-रहमान पारा ने 8148 वोटों से जीत दर्ज की है.
सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए आभारी हूं. सीएम पद को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और सहयोगी दलों के विधायक दल का फैसला होगा. मैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद के लिए दावा नहीं कर रहा हूं.
अपनी सीट हारने के बाद भी रविंद्र रैना खुश, बोले- BJP का बेस्ट प्रदर्शन
अपनी सीट (नौशेरा) हारने के बाद भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना खुश हैं. उन्होंने कहा है जनता का जनादेश स्वीकार है. बीजेपी का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पार्टी ने 29 सीटें जीती हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.
डोडा रिजल्ट: केजरीवाल ने मेहराज से वीडियो कॉल पर की बात
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी.
चार बजे तक के रुझान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजे - फोटो : अमर उजालादोपहर चार बजे तक के आए रुझानों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस गठबंधन 49, भाजपा 29, पीडीपी तीन और अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं।
उमर को मिला जीत का सर्टिफिकेट
बडगाम से जीतने के बाद उमर अब्दुल्ला को मिला जीत का सर्टिफिकेट।
बिजबेहरा से जीती एनसी
श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट से एनसी के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 33299 वोट मिले हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिता मुफ्ती को 23529 वोट मिले हैं।
नौशेरा सीट पर सुरिंदर कुमार चौधरी जीते
नौशेरा सीट से एनसी के उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 35069 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के रविंदर रैना को 27250 वोट मिले हैं।
यह एक बड़ी जीत है, हम जीत गए हैं: सज्जाद गनी लोन
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, 'यह एक बड़ी जीत है। हम जीत गए हैं। मैं केंद्र से अपील करूंगा कि वह प्रयोग करना बंद करे। मुझे लगता है कि उन्हें राज्य का दर्जा देना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों को शांति से रहने देना चाहिए।'
उमर अब्दुल्ला ने आवाम का कहा शुक्रिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बडगाम से जीते उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि अभी पूरा नतीजा नहीं आया है, उसके बाद इस पर बात करेंगे। जिस तरह से एनसी को जीत मिली है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी हैं। लोगों ने हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा समर्थन दिया है। अब हमारी कोशिश यह साबित करने की होगी कि हम इन वोटों के लायक हैं।विज्ञापन
एनसी को महबूबा मुफ्ती ने दी जीत पर बधाई
चुनाव परिणाम के बीच श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं। अगर यह स्पष्ट जनादेश नहीं होता, कोई सोचता कि कुछ गड़बड़ हो सकती है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोगों को बांटने का प्रयास किया- जी किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया है. उन्होंने बहुत कुछ कहा लेकिन इतना करने के बाद भी जम्मू और कश्मीर में हमें अच्छी सीटें मिली हैं. राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है
बीजेपी का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे पर लड़ा था. दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई. कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है. हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और कांग्रेस के प्रति जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है, उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला.
डोडा में AAP ने BJP को हराया, केजरीवाल ने मेहराज को दी बधाई
डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े. पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई.
जो हमें खत्म करने आए थे, उनका नामो-निशान नहीं…उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं बडगाम के वोटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा. नेशनल कॉन्फ्रेंस को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी. उनका मकसद नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना था. जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामो-निशान नहीं रहा. हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं.
किश्तवाड़ में बीजेपी की शगुन परिहार को मिली जीत
किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने जीत हासिल की. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद को 521 वोट से हराया. शगुन को 29053 वोट पड़े जबकि सज्जाद 28532 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
महबूबा ने स्वीकारी हार, बोलीं- जनता का आदेश स्वीकार
जम्मू कश्मीर में इस बार पीडीपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार ली है. उन्होंने कहा कि जनता का आदेश स्वीकार है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को स्थिर सरकार की जरूरत है. यहां यहां एकतरफा वोट पड़ा है. जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई.
नफरत नहीं हमें मोहब्बत बढ़ानी है, बंपर नतीजों पर फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मेरा मानना है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं. हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं. हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है. हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है.
नौशेरा सीट पर रविंद्र रैना 8751 वोट से हारे
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट पर हार मिली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी ने रैना को 8751 वोट से हराया
कश्मीर चुनाव रिजल्ट: श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर जश्न
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर जश्न मनाया.
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC को बंपर जीत
- कांग्रेस NC गठबंधन- 51
- बीजेपी-27
- पीडीपी-4
- अन्य-8
जम्मू कश्मीर रिजल्ट: फारूक ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
जम्मू कश्मीर में खुला AAP का खाता, डोडा में मिली जीत
जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी खाता खुल गया है. डोडा में पार्टी को शानदार जीत मिली है. AAP के मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4500 से ज्यादा वोटों से हराया. मेहराज को 22611 वोट मिले जबकि गजय राणा को 18063 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
जम्मू कश्मीर रिजल्ट: चन्नापुरा से सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को मिली बार
जम्मू कश्मीर की चन्नापुरा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मुश्ताक गुरू चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को 5688 वोट से हराया.
जम्मू कश्मीर में इन सीटों पर नतीजे घोषित
- बसहोली- बीजेपी- दर्शन कुमार
- सांबा- बीजेपी- सुरजीत सिंह
- गुरेज- नेशनल कॉन्फ्रेंस- फकीर मोहम्मद खान
- हजरतबल- नेशनल कॉन्फ्रेंस- सलमान सागर
- उधमपुर ईस्ट- बीजेपी- रणबीर सिंह पथिराना
जम्मू कश्मीर में लोग बदलाव चाहते हैं- इरशाद रसूल
सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है और लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है.
गुरेज में NC ने मारी बाजी, BJP कैंडिडेट को 1132 वोट से हराया
गुरेज में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को 1132 वोट से हराया है.
उधमपुर की 3 सीटों पर भाजपा के जीत के आसार
उधमपुर जिला की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है। रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- लोगों का फैसला स्वीकार
श्रीगुफवारा-बिजबेहारा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। वह श्रीगुफवारा-बिजबेहारा में पीछे चल रही हैं।
रविंदर रैना 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना चौथे राउंड की गिनती के बाद नौशेरा से 9661 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र अखनूर राउंड 8
मोहन लाल, भाजपा - 26554
अशोक कुमार, एनसी- 14143
चित्तर मनु, बहुजन समाज पार्टी- 660
विधानसभा क्षेत्र बारामूला राउंड 7
जावेद हसन बेग, एनसी- 11747
शोएब नबी लोन, निर्दलीय- 4936
तौसीफ मेहराज रैना, निर्दलीय- 4091
विधानसभा क्षेत्र साम्बा राउंड 10
सुरजीत सिंह सलाथिया, भाजपा- 38061
रविंदर सिंह, निर्दलीय- 12136
विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी- 3701
विधानसभा क्षेत्र उधमपुर पश्चिम राउंड 7
पवन कुमार गुप्ता, भाजपा- 18537
जसवीर सिंह, निर्दलीय- 9969
सुमीत मगोत्रा, एनसी- 7455
विधानसभा क्षेत्र श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा राउंड 6
बशीर अहमद शाह वीरी, एनसी- 17615
इल्तिजा महबूबा मुफ्ती, पीडीपी- 13281
सोफी यूसुफ, भाजपा- 1848
विधानसभा क्षेत्र पुलवामा राउंड 6
वहीद उर रहमान पारा, पीडीपी- 11167
मोहम्मद खलील, एनसी- 8309
तलत माजिद अली, निर्दलीय- 1014
कुलगाम विधानसभा क्षेत्र राउंड 3
मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, सीपीएम- 5810
सयार अहमद रेशी, निर्दलीय- 3813
मोहम्मद अमीन डार, पीडीपी- 1417
लाल चौक विधानसभा क्षेत्र राउंड 5
शेख अहसन अहमद, एनसी- 5626
मोहम्मद अशरफ मीर, अपनी पार्टी- 1572
जुहैब यूसुफ मीर, पीडीपी- 998
शोपियां विधानसभा क्षेत्र राउंड 3
जावेद अहमद कादरी, भाजपा- 3845
शेख मोहम्मद रफी, एनसी- 3387
राजा अब्दुल वहीद, निर्दलीय- 3164
नौशेरा विधानसभा क्षेत्र- राउंड 4
सुरिंदर कुमार चौधरी एनसी- 16527
रविंदर रैना- 6866
तीसरे राउंड की गिनती के बाद जावेद अहमद कादरी को कुल 3848 वोट मिले हैं. वह 459 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी के जावेद अहमद कादरी आगे हो गए हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद उन्हें कुल 3845 वोट मिले हैं. वह 458 वोटों से आगे हैं.
शेख मोहम्मद रफी को अब तक कुल 1707 वोट मिले हैं. वह 619 वोटों से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख मोहम्मद रफी आगे चल रहे हैं.
शोपियां में मतगणना शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे.
साल 1962 में यहां पर पहला चुनाव हुआ था. उस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मारी थी. ये सीट एनसी का गढ़ मानी जाती है. उसके नेता शेख मोहम्मद मंसूर यहां के चुनावों में सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने 4 चुनावों में जीत हासिल की है.
शोपियां के बारे में जानिए
शोपियां पहाड़ी जिला है जो ऐतिहासिक सड़क पर स्थित है, जिसे आमतौर पर मुगल रोड के नाम से जाना जाता है, इसका अधिकांश क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है. शोपियां पीर पंजाल रेंज के अंतर्गत आता है जिससे सर्दियों में बहुत ठंड पड़ती है, यह पहले पुलवामा जिले की एक तहसील थी. जिले की अर्थव्यवस्था कृषि, विशेषकर सेब की खेती पर निर्भर है.
शोपियां कश्मीर घाटी के दक्षिणी भाग में स्थित है. ये पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और पीर की गली से घिरा है जहां सर्दियों में तापमान अक्सर -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, शोपियां जिले की जनसंख्या 266,215 है. शोपियां में लिंगानुपात प्रति 1,000 पुरुषों पर 951 महिलाओं का है. यहां की साक्षरता दर 62.49% है.
2014 में क्या थे नतीजे
2014 के चुनाव में पीडीपी के मोहम्मद युसूफ बट ने जीत हासिल की थी. उन्हें 14 हजार 262 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर निर्दलीय शब्बीर अहमद थे. उन्हें 11 हजार 896 वोट मिले थे. एनसी तीसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 5 हजार 280 वोट मिले थे.
कब किसे मिली जीत
1962- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल माजिद 1967- एसए शमीम (निर्दलीय) 1972- अब्दुल माजिद (निर्दलीय) 1977- एनसी के शेख मुहम्मद मंसूर 1983- एनसी के शेख मुहम्मद मंसूर 1987-एनसी के शेख मुहम्मद मंसूर 1996- एनसी के शेख मुहम्मद मंसूर 2002- पीडीपी के गुलाम हसन खान 2008- पीडीपी के अब्दुल रज्जाक 2014- पीडीपी के मोहम्मद युसूफ बट
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन 49 सीटों पर आगे
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा बीजेपी 25 सीटों पर, पीडी तीन सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रही है.
INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी- NC उम्मीदवार इरशाद रसूल
सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन (कांग्रेस-NC) को बहुमत मिलेगा और हमारी जीत होगी. हमें बहुमत की उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: रुझानों में कांग्रेस-NC को प्रचंड बहुमत
जम्मू कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस-NC को प्रचंड बहुमत मिला है.
- कांग्रेस-NC- 50
- बीजेपी-24
- PDP-3
- अन्य-13
नौशेरा सीट से रविंद्र रैना आगे चल रहे हैं। पंपौर से हसनैन मसूदी ने बढ़त बनाई है।
कांग्रेस-एनसी 31 सीटों पर आगे चल रही है और 26 सीटों पर भाजपा आगे है।
भाजपा और कांग्रेस-एनसी में कड़ी टक्कर
रुझानों में भाजपा और कांग्रेस-एनसी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 19 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है और कांग्रेस-एनसी 21 सीटों पर आगे है। वहीं, पीडीपी तीन सीटों पर आगे चल रही है।
गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से आगे चल रहे हैं। जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता आगे चल रहे हैं।
शुरुआती रुझानों में भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस-एनसी 18 सीटों पर आगे है।
भाजपा-एनसी में कड़ी टक्कर
शुरुआती रुझानों में भाजपा और एनसी में कांटे की टक्कर है। 12 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। भाजपा और कांग्रेस-एनसी के उम्मीदवार छह-छह सीटों पर आगे चल रहे हैं।