जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिर्फ एक नाम है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कोकरनाग विधानसभा सीट से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही इसे वापस ले लिया गया और कहा गया कि जल्द ही नई सूची जारी की जाएगी, जिसमें कुछ बदलाव होंगे। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही नई सूची जारी कर दी गई, जिसमें बदलाव न के बराबर थे। हालांकि, इसमें 44 की जगह सिर्फ 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची आई गई, जिसमें सिर्फ एक नाम है।

भारतीय जनता पार्टी अब तक कुल 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जम्मू नार्थ में ओमी खजुरिया को टिकट दी जाए। ओमी खजुरिया की बड़ी पहचान है। कल कांग्रेस से आये नेता को टिकट दी जा रही है।श्याम लाल शर्मा को टिकट दी जा रही है।  इसके बाद जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी परेशानी का समाधान करेंगे। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा "हम जब से मतदाता बने हैं, तब से भाजपा के साथ हैं। वे उन कार्यकर्ताओं की अनदेखी क्यों कर रहे हैं जो भाजपा के साथ रहे हैं। ओमी खजूरिया जम्मू उत्तर में एक जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन टिकट एक ऐसे नेता को दिया जा रहा है जो कांग्रेस से आया है। श्याम लाल शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्हें वहां कोई नहीं जानता। हम मांग करते हैं कि ओमी खजूरिया को टिकट दिया जाना चाहिए, अन्यथा हम सभी इस्तीफा दे देंगे। जो लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें टिकट मिलना चाहिए। हम यहां इसके बारे में पूछने आए हैं।" 

जल्द समाधान निकालूंगा- रविंदर रैना

रविंदर रैना ने कहा "यहां एकत्र हुए भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूं। भाजपा का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मैं हर एक से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत कर रहा हूं। अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या उसे कोई समस्या है, तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखें। मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता और पार्टी नेता का सम्मान करता हूं। मैं उनसे मिलूंगा और जल्द से जल्द समाधान निकालूंगा।"

किसे कहां से मिला टिकट?

क्र.विधानसभा का नामउम्मीदवार का नाम
1.पाम्पोरसैयद शौकत गयूर अंद्राबी
2.राजपोराअर्शीद भट्ट
3.शोपियांजावेद अहमद कादरी
4.अनंतनाग पश्चिममोहम्मद रफीक वानी
5.अनंतनागअधिवक्ता सैयद वजाहत
6.श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरासोफी यूसुफ
7.शानगुस अनंतनाग पूर्ववीर सराफ
8.इन्दरवलतारिक कीन
9.किश्तवाड़शगुन परिहार
10.पाडेर-नागसेनीसुनील शर्मा
11.भदरवाहदलीप सिंह परिहार
12.डोडागजय सिंह राणा
13.डोडा पश्चिमशक्ति राज परिहार
14.रामबाणराकेश ठाकुर
15.बनिहालसलीम भट्ट
16.कोकरनाग चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर