बांदीपोरा के जंगल में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पिछले कुछ महीनों से आतंकी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच मंगलवार 5 नवंबर को बांदीपोरा जिले के केत्सुन के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान गोलीबारी में सेना और सीआरपीएफ के दो जवान भी जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के जवानों ने आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ स्थल से एक एम4 राइफल, दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. घटना तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध स्थान के आसपास तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल है.

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

दरअसल सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के केत्सुन के जंगली इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की गई तलाशी अभियान शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर गोली बरसानी शुरू कर दी, सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है जिसके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

संडे बाजार में किया था ग्रेनेड से हमला

इससे पहले रविवार 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराय था. आतंकियों ने मशहूर संडे बाजार के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आतंकियों के खात्मे के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here