जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में एक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब सेंट्री बाबू राम ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मी मोहम्मद सरेर पर गोली चला दी।मोहम्मद सरेर बारामूला जिले के बोनीयर का निवासी था और वह प्रशिक्षण के दौरान ही मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि बाबू राम को निहत्था कर दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह घटना मनिगाम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में हुई, जहां प्रशिक्षु पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।