जम्मू और कश्मीर गुरेज के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने की आत्महत्या; खुद को मारी गोली By Desk - March 20, 2025 श्रीनगर के तुलसीबाग इलाके में स्थित क्वार्टर नंबर 9ए में पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को गोली मार ली है। फकीर मोहम्मद खान गुरेज से पूर्व विधायक थे और उन्होंने बीजेपी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था । दैनिक देहात चैनल फॉलो करें