मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डंपर और यात्रियों से भरी सूमो आमने-सामने टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना वाटरवानी-बडगाम रिंग रोड पर हुई।

स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं और शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस टक्कर में कुल 10 लोगों के गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

इस दुखद हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे शोक संतप्त परिवार के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री उमर ने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और हादसे की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।