मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी को भी धक्का नहीं देंगे- उमर अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वीरवार को भाजपा के उस दावे को खारिज कर दिया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में सत्ता पक्ष के दो सदस्यों को धक्का दिया था और कहा कि वह अंदर नहीं थे। उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं राहुल गांधी को जानता हूं। वह किसी को धक्का नहीं दे सकते हैं, वह किसी के साथ बुरा या असभ्य व्यवहार करने वाले व्यक्ति नहीं हैं।

सांसद तो छोड़िए, वह सड़क पर चलने वाले किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं दे सकते। बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच झड़प में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here