जम्मू-कश्मीर: रहमान की संपत्ति कुर्क, बुद्धल का रहने वाला दहशतगर्द

राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रशासन ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर के रूप में घोषित अपराधी जिया उल रहमान की 19 मरला 5 सरसाई जमीन शुक्रवार को जब्त कर ली है। ।पुलिस अधीक्षक कोटरंका वजाहत हुसैन और तहसीलदार सैयद साहिल के नेतृत्व में पुलिस और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुर्की की कार्रवाई बुद्धल पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर पर न्यायालय के आदेशों के बाद की।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति कई वर्ष पहले आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गया था। आतंकी बनने के बाद वह पीओके से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुट गया। वह पीओके में आतंकियों को प्रशिक्षण देता रहा है। पुलिस ने एक माह पहले रहमान के परिवार से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने के बाद मुख्य धारा में शामिल होने के लिए कहा था। कहा था कि वह कोर्ट के समक्ष पेश हो, इसके बावजूद वह वापस नहीं लौटा।

देश-विदेशी गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं बख्शा जाएगा
शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उसकी संपत्ति को कुर्क कर ली। इस कार्रवाई के जरिये पुलिस ने आतंकियों को यह संदेश दिया है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here