जम्मू के गोरखा नगर में शनिवार सुबह एक घर की छत पर ड्रोन पाए जाने से हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 10:30 बजे, घर के लोग छत पर ड्रोन देखकर सकते में आ गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस ने किया कब्ज़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारियों का प्रयास है यह पता लगाने का कि ड्रोन किसका था और इसे वहां क्यों छोड़ा गया।
आसपास के लोगों से जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के निवासियों से भी पूछताछ कर रही है और ड्रोन से संबंधित सभी सुराग एकत्रित कर रही है।