गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर जम्मू के सिद्धड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र की सुरक्षा और संभावित खतरों को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित खतरे से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। क्षेत्र में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है और निगरानी लगातार जारी है।