पहलगाम आतंकी हमले पर कश्मीरी सड़कों पर, कहा- इंसानियत पर वार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. हमले में 30 लोगों का मौत हो गई है वहीं कई लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस आतंकी वारदात की निंदा की है. इस बीच घटना के विरोध में घाटी के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर से अपना विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने ‘बेगुनाहों का कत्लेआम बंद करो’ के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि ये हमला इंसानियत के लिए सबसे बड़ा दाग है. उनका कहना है कि ये आतंकी हमला इंसानियत का कत्ल है.

‘इंसानियत और दीन के खिलाफ है हमला…’

वहीं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया. लोगों ने कहा कि ये हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है बल्कि दीन के खिलाफ भी है और हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों की ये हरकत बर्दाश्त के बाहर है. ये पूरे कश्मीर के लिए बड़ा नुकसान है.

‘यह मानवता की हत्या है…’

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. इस दौरान ‘फैयाज ने कहा ‘आज आतंकवादियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण हरकत, जिसमें हमारे मेहमानों को नुकसान पहुंचाया गया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अपराधी किसी धर्म से संबंधित नहीं हैं, यह मानवता की हत्या है’ उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए’.

‘कश्मीर की खुशहाली को तबाह कर दिया…’

पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा कि कश्मीर पूरी दुनिया में मेहमान नवाजी के जाना जाता है. आज पूरे कश्मीर में मातम छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि जिसने भी ये काम किया है उनका कई मजहब नहीं है, ये इंसानियत का कत्ल है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो खुशहाली थी आज इन आतंकियों ने उसे तबाह कर दिया.

आतंकी हमले में अबतक 30 लोगों की मौत

पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया है. इस हमले में अब तक 30 पर्यटकों की मौत होने की खबर है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं. आतंकी हमले में एक इजरायल और एक इटली के नागरिक की मौत हुई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी आने जाने वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here