कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। शर्मा ने कहा कि इस बयान से न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि देशभर के लोग आहत हैं।
शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा की देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो शब्द डॉ. भीमराव आम्बेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं, उनसे सारा देश आहत है। यह बयान न केवल संविधान की गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और ऐतिहासिक मूल्यों के खिलाफ भी है।
कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर के नागरिकों ने इस बयान की निंदा की है और हम यह मांग करते हैं कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। रविंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर के योगदान को अपमानित करने वाला यह बयान समाज के सभी वर्गों के बीच एक अव्यक्त असहमति का कारण बनेगा और इससे सामाजिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा मिलेगा।