प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग (जेड मोड़) टनल का उद्घाटन किया. टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल के लिए सात मजदूरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. उन्होंने ये कुर्बानी इस प्रोजेक्ट के लिए दी. जम्मू-कश्मीर की तरक्की के लिए दी और इस मुल्क के लिए दी. मैं उस सियासी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं, जिसके हजारों कार्यकर्ताओं ने पिछले 35-37 साल में अपनी जान कुर्बान कर दी क्योंकि हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे.

मुल्क का बंटवारा होते हुए देखने के लिए तैयार नहीं थे और आगे भी पता नहीं क्या क्या कुर्बानियां मांगी जाएगी. मगर आज प्रधानमंत्री मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो हमले करते हैं, जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वो लोग जो जम्मू कश्मीर में अमन चैन को कायम होते हुए नहीं देखना चाहते, वो कभी भी यहां कामयाब नहीं हो सकते. उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा.

https://twitter.com/ANI/status/1878715280110809092?t=BPl_2u8TmTrgjgWFIuUZhw&s=19

इस टनल का लोगों को लंबे अरसे से इंतजार था- CM अब्दुल्ला

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग आज बहुत खुश हैं कि इस टनल का उद्घाटन आज आपके (पीएम मोदी) हाथों हुआ. जब इस टनल की आधारशीला रखी गई थी तब भी मैंने सीएम के हैसियत से इसमें हिस्सा लिया था. तब से लंबा असरा बीच गया. बहुत सारी कठिनाएं सामने आईं. प्रोजेक्ट शुरू हो नहीं पाया लेकिन फिर आपके हाथों और नितिन गडकरी के हाथों इस प्रजोक्ट में तेजी आई.

आज इसकी शुरुआत हुई. इस टनल का लोगों को लंबे अरसे से इंतजार था. अब लोगों को सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाके में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साल के 12 महीने यहां टूरिज्म होगा. जेड मोड़ यानी सोनमर्ग टनल (6.5 किलोमीटर) श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. एक घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी. इसमें 2700 करोड़ की लागत आई है. समुद्र तल से 8650 मीटर की ऊंचाई पर यह टनल स्थित है.

अब्दुल्ला ने PM, EVM और चुनाव आयोग की तारीफ की

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी, ईवीएम और चुनाव आयोग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने (प्रधानमंत्री) जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा था कि जल्द ही चुनाव होंगे, जिससे उन्हें अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनने का अवसर मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और चार महीने के भीतर, जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए.आपने लोगों को वोट देने और अपनी सरकार चुनने का मौका दिया और आज मैं इस कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं और पीएम के रूप में आपसे बात कर रहा हूं.

https://twitter.com/ANI/status/1878715280110809092?t=W6CfEsmxEjuiCe_TDVU8XQ&s=19

चुनाव उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ आयोजित किए गए थे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं थी और किसी भी मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी. इसका श्रेय आपको, आपके साथियों को और भारत के चुनाव आयोग को जाता है. प्रधानमंत्री जी जब आप तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद श्रीनगर में एक कार्यक्रम के लिए गए थे, तो आपने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. उस कार्यक्रम के दौरान आपने कुछ महत्वपूर्ण विचार साझा किए थे, और उनके आधार पर लोगों ने आपकी बातों पर और भी अधिक भरोसा करना शुरू कर दिया है.

आपने कहा था कि आप दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं और आपके कार्य वास्तव में इसे साबित करते हैं. पंद्रह दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर से संबंधित यह आपका दूसरा कार्यक्रम है.