श्रीनगर में नशीली दवाओं की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नशीले पदार्थ, नकदी और ड्रोन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सफाकदल पुलिस स्टेशन की टीम ने सफाकदल में लगाए नाके पर बाइक सवार तीन लोगों को रोका। इन लोगों की पहचान एजाज अहमद गनी निवासी अथवाजन श्रीनगर, ओवैस अहमद गोजरी निवासी बरारिपोरा, सफाकदल और मीर रोमन निवासी अली मस्जिद ईदगाह के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक डिब्बे में छिपाकर रखी गई कोडीन फॉस्फेट की 140 बोतलें, 38,530 रुपये की नकदी, 1 ड्रोन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि ये ड्रग तस्कर उपभोक्ताओं (खरीदारों) की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे थे। यह सुनिश्चित कर रहे थे कि खरीदार पुलिस के साथ न हों। श्रीनगर पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर आप अपने आस-पास कहीं भी नशीली दवाओं की तस्करी या कोई अन्य अपराध देखते हैं, तो निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या 112 डायल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here