जम्मू-कश्मीर के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में सर्द मौसम के शुरू होते ही आतंकवादियों की सक्रियता में बदलाव देखा जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में छिपना कठिन होने के कारण आतंकी निचले मैदानी क्षेत्रों में अपना ठिकाना बनाने के प्रयास में हैं और इसके लिए अपने स्थानीय सहयोगियों से संपर्क साध रहे हैं।
सुरक्षा बल इस मंसूबे को नाकाम करने के लिए जम्मू संभाग में व्यापक तलाशी और छापामारी अभियान चला रहे हैं। डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया कि तलाशी अभियान में आतंकवादियों, आत्मसमर्पण करने वाले संदिग्धों और उनके सहयोगियों के घरों की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा संभावित स्लीपर सेल और ऑनलाइन प्रचारकों पर भी नजर रखी जा रही है।
रामबन के एसएसपी अरुण गुप्ता ने कहा कि यह अभियान निवारक और खुफिया-आधारित है, जिसका मकसद क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध परिसरों की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि कहीं कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि तो नहीं चल रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी साझा करें। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।