जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उधमपुर जिले के एक संवेदनशील क्षेत्र में हुई है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर आतंकवादियों को दबाव में लेने की कार्रवाई शुरू की है।

अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी नुकसान या गिरफ्तारी के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मुठभेड़ की जानकारी अपडेट होती रहेगी।

जागरूक पाठकों के लिए बता दें कि इस मामले से जुड़े ताजा अपडेट्स और ब्रेकिंग न्यूज के लिए जागरण लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है।