पुलिस ने शुक्रवार को पहलगाम इलाके में एक महिला की हत्या और जलाने के मामले में उसकी सास और पति को गिरफ्तार किया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में 4 अक्तूबर 2024 को शबनम अख्तर की हत्या की गई थी, जिसके बाद उसके शव को गौशाला में जला दिया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शबनम अख्तर के पति इमरान खान (35 वर्ष), जो पेशे से मजदूर है, और उसकी सास ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में इमरान खान ने स्वीकार किया कि उसने अपनी मां की मदद से अपनी पत्नी की हत्या की और उसके शव को गौशाला में जला दिया।
पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट अश्मुकाम, एफएसएल टीम और आरोपी व्यक्ति के साथ अपराध स्थल का दौरा किया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के बाल, कुछ हड्डियां और मोबाइल फोन बरामद किए और इन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने सील कर दिया।
इस मामले में आरोपी इमरान खान और उसकी मां नूर हसन के खिलाफ एफआईआर संख्या 01/2025) यू/एस 103 (1) बीएनएस, 61 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।