एसीबी के शिकंजे में आए स्मार्ट सिटी के दो अधिकारी, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एसएससीएल) के दो अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी के आरोप हैं कि दोनों ने भ्रष्टाचार करके अवैध संपत्ति अर्जित की है, जिससे आलीशान जीवन जी रहे हैं। दोनों के खिलाफ एसीबी पुलिस स्टेशन श्रीनगर में एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।एसीबी के एआईजी अब्दुल वहीद शाह ने बताया कि एसएससीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी साजिद यूसुफ भट और कार्यकारी अभियंता जहूर अहमद डार के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थी।

जिसके बाद एसीबी ने गुप्त रूप से दोनों की जांच की। जांच में पाया गया कि साजिद यूसुफ भट के पास श्रीनगर के रामबाग में एक व्यावसायिक संपत्ति है, जिसकी असली राजस्व अभिलेखों में दिखाई गई कीमत से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा साजिद के कई संदिग्ध लेनदेन वाले बैंक खाते भी हैं। इसी तरह जहूर अहमद डार के पास गलीबाबाद, शाल्टेंग श्रीनगर में एक शानदार बहुमंजिला मकान और एक सेडान कार है। साथ ही जहूर और उसकी पत्नी के कई संदिग्ध लेनदेन वाले बैंक खाते भी हैं। जहूर ने कई बेनामी समपत्तियों की खरीद भी की है।

आईजी शाह ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एसीबी पुलिस स्टेशन श्रीनगर में एफआईआर दर्ज की गई है। न्यायालय से वारंट प्राप्त करने के बाद दोनों के जुड़ी सात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here