झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

रांची में धोनी ने डाला वोट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने झारखंड में रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

नक्सलियों ने सड़क पर काटकर डाले पेंड, रास्ता साफ कर कराया जा रहा मतदानझारखंड में जगन्नाथपुर विधानसभा- 54 के छोटानागरा थानान्तर्गत आज मतदान प्रक्रिया शुरू होने के पहले नक्सलियों ने ग्राम हाथनाबुरू से ग्राम दिकुपोंगा जाने वाली सड़क पर पेड़ काटकर डाले दिए. उन्होंने बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने के लिए कहा. इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए सड़क से पेड़ हटवाए. अब मतदान केन्द्र संख्या 24 एवं 25 प्राथमिकी विद्यालय, सोनापी में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है.

 Image

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा- माकपाझारखंड चुनाव पर माकपा नेता हन्नान मोल्लाह ने, “हमारी जानकारी के अनुसार, इंडिया ब्लॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने (बीजेपी ने) सीएम को बहुत परेशान किया. इसका नकारात्मक असर बीजेपी पर देखा गया है. हमारी जानकारी के अनुसार, झामुमो को बहुमत मिलने की उम्मीद है.”

Jharkhand Vote Percentage: झारखंड में 1 बजे तक 46.25% मतदान, पोलिंग बूथ पर लगीं कतारेंचुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान हुआ है.

जेएमएम-कांग्रेस को पूरी तरह से नकार रही जनता- पूर्व सीएम मधु कोड़ाझारखंड चुनाव के पहले चरण में चल रहे मतदान पर झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा, “रुझानों के अनुसार, जनता जेएमएम-कांग्रेस को पूरी तरह से नकार रही है. हम कह सकते हैं कि पहले चरण के मतदान में भाजपा-एनडीए उम्मीदवार बढ़त हासिल करेंगे. जेएमएम-कांग्रेस सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं है. किसान परेशान हैं क्योंकि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है. खदानें बंद पड़ी हैं.”

पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने धमकाया, वोटरों ने दिया जवाबपश्चिमी सिंहभूम जिले के 55 मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा स्थित मतदान केंद्र संख्या 254 और उत्क्रमित विद्यालय रबंगा स्थित मतदान केंद्र संख्या 255 के आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर मतदाताओं को डराया धमकाया. सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को हटाया, जिससे स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ा. दोनों मतदान केंद्रों और पूरे जिले में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. सुबह 11 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 254 पर 50.92% मतदान हुआ, जबकि मतदान केंद्र संख्या 255 पर 31.02% मतदान हुआ

Image

Jharkhand Assembly Elections: बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने डाला वोटझारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में अपना वोट डाला.

Voting in Jharkhan: वोट डालने के बाद हेमंत सोरेन ने वोटर्स से मतदान करने की अपीलझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वोट डालने के बाद हर नागरिक से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. सोरेन ने पीटीआई से कहा, “आज हम अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने गए. मैं राज्य के हर नागरिक से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेकर इसे मजबूत करने का अनुरोध करता हूं.”

नशे को न कहें’ थीम पर बना पोलिंग बूथझारखंड में चतरा जिले का एक पोलिंग बूथ विशेष थीम पर बनाया गया. ‘नशे को न कहें’ थीम पर आधारित यह विशेष मतदान केंद्र नागरिक भागीदारी और स्वस्थ, नशा मुक्त भविष्य दोनों को प्रोत्साहित करता है. 

Image

झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचाना है- चंपई सोरेनसरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, ‘हमें सिद्धो-कान्हो और संथाल की धरती को बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचाना है. बीजेपी झारखंड में सरकार बनाएगी. हमारे सामने कुछ मुख्य मुद्दे बांग्लादेशी घुसपैठ, बेरोजगारी और सिंचाई हैं.”

Potka Seat Voting: बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने डाला वोटपूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने सरायकेला खरसावां में मतदान केंद्र पर वोट डाला. मीरा मुंडा पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार हैं. अर्जुन मुंडा ने कहा, “मैंने राज्य को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट दिया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां के लोग भी उसी तरह वोट देंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.”

लोग मतदान के लिए उत्साहित, सभी करें वोट- बीजेपी उम्मीदवार मीरा मुंडापोटका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मीरा मुंडा ने कहा, “आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं…लोग मतदान के लिए उत्साहित हैं और मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.”

झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही: विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं।"

ओडिशा के राज्यपाल ने भी डाला वोट

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और उनकी बहू व जमशेदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने सपरिवार मतदान किया।

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ''हमने 5 साल में जो काम किया है, झारखंडी अस्मिता के लिए जो लड़ाई लड़ी है, कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है... हमें अच्छी उम्मीदें हैं क्योंकि हमने लोगों के लिए काम किया है, हम उनके बीच रहे हैं, हमने अच्छा प्रचार किया है। हमें विश्वास है कि आज हो रहे चुनाव में हम ज़्यादातर सीटें जीतेंगे।''

मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे: अर्जुन मुंडा

भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा, "मैं आज यहां वोट देने आया हूं...मैंने राज्य को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी। मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे।''

झारखंड को विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना: भाजपा नेता

भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड को विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है, युवाओं को नौकरी और रोजगार देना है, महिलाओं को अत्याचार से बचाना है... यह आने वाली डबल इंजन सरकार का संकल्प है। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है... वो भारत को कमजोर करने की साजिश करते हैं।"

नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान

झारखंड की 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ।