लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान हो चुका है। अब 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार जारी है। 4 जून को मतगणना होगी। यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल

सांसद जयंत सिन्हा को भाजपा का नोटिस

भाजपा ने झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा गया, 'जब से पार्टी ने हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आपको अपने वोट का प्रयोग करने की ज़रूरत भी महसूस नहीं हुई। इससे पार्टी की छवि खराब हुई है।'

naidunia_image