झारखंड राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों को JAC बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर सकता है। इस साल की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। पिछले वर्ष की बात करें तो नतीजे 30 अप्रैल को जारी किए गए थे।
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइटों – jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in या jharresults.nic.in – पर जाकर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए स्टेप्स:
- बोर्ड की वेबसाइट खोलें।
- इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट करें।
SMS के जरिए रिजल्ट कैसे पाएं?
छात्र मोबाइल से SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
फॉर्मेट: RESULT <स्पेस> JAC12 <स्पेस> रोल कोड <स्पेस> रोल नंबर
इसे 56263 पर भेजें। कुछ समय बाद रिजल्ट उसी नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।
पास होने के लिए जरूरी अंक
हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों मिलाकर तथा कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
साल 2024 में कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 85.88% रहा था, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 88.67% था।
- आर्ट्स स्ट्रीम में सिमडेगा जिला शीर्ष पर रहा।
- कॉमर्स में लातेहार अव्वल रहा।
- साइंस स्ट्रीम में कोडरमा जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।