झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पप्पू यादव से उनके आत्मीय संबंध हैं, इसी वजह से वे इस शोक सभा में शामिल होने से खुद को नहीं रोक पाए। हेमंत सोरेन ने कहा कि यह समय सियासी चर्चाओं का नहीं है, बल्कि हम पप्पू यादव के दुख में उनके साथ खड़े हैं।

बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने प्रकट की संवेदना
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ बिहार सरकार के कई मंत्री और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जयसवाल की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी ने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

पप्पू यादव ने जताया आभार
श्रद्धांजलि सभा में सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की उपस्थिति उनके परिवार के लिए सम्मान की बात है। पप्पू यादव ने कहा कि हमारे पिता के प्रति हेमंत सोरेन जी की श्रद्धांजलि हमारे परिवार के लिए बहुत मायने रखती है। इस कठिन समय में उनका साथ पाकर हमें संबल मिला है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पप्पू यादव ने अपने पिता के जीवन और उनके योगदानों को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित थे और उनका आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहेगा।