झारखंड: जेएमएम का दावा भाजपा को कल ही चुनावी तारीखों के एलान की मिली जानकारी

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होना है, लेकिन इससे पहले इसे लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि चुनाव आयोग की तरफ से की जाने वाली चुनाव तारीखों के एलान की जानकारी भाजपा नेताओं को कल ही मिल गई थी।

‘क्या आयोग बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम करता है?’
इस मामले पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, चुनाव की घोषणा आज होनी है लेकिन बीजेपी नेताओं को कल ही इसकी जानकारी मिल गई। यह बहुत गंभीर मामला है। क्या आयोग बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम करता है? उन्होंने आगे कहा कि- आयोग को कठपुतली बनाकर रखना गंभीर मामला है। एक औपचारिक बैठक होगी और उस बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। 2-3 सीटें हैं जिन पर बातचीत होगी और फिर घोषणा की जाएगी।

कांग्रेस बोली- हम पूरी तरह से तैयार हैं
वहीं झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं। जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए गए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैयार हैं।

हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए- कांग्रेस नेता
इधर कांग्रेस नेता उदित राज ने चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि, हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए और लोकतंत्र की हत्या हुई। मुझे उम्मीद है कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी ऐसा नहीं होगा।

हेमंत राज में जनता त्रस्त- भाजपा
वहीं भाजपा ने भी चुनाव तारीखों के एलान पर प्रतिक्रिया दी है, बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा- भाजपा और एनडीए महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी लोग सत्ता समर्थक सरकार के लिए वोट करेंगे, जो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार होगी। झारखंड के लोग हेमंत सोरेन के वोट बैंक और भ्रष्ट राजनीति के कारण निराश हैं और वे भाजपा के नेतृत्व में विकास समर्थक, आदिवासी समर्थक सरकार के लिए वोट करने के लिए उत्सुक हैं। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here