दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं, उनकी पत्नी कल्पना झांसी की रानी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे जेल में रखने के लिए पूरी ताकत लगा दी, लेकिन चमत्कार हुआ और मैं आपके सामने हूं।