‘नक्सली हताश, क्योंकि उनके खिलाफ अभियान तेज और मजबूत हो रहा’, सीएम सोरेन की दो टूक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि नक्सली हताश हैं, क्योंकि उनके खिलाफ अभियान तेज हो गया है। यह अभियान सिर्फ तेज ही नहीं हुआ, बल्कि मजबूत भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की ओर से राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान ताकतवर हो रहे हैं।

जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
सीएम सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सीआरपीएफ के एक जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। जवान बीते दिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में आईईडी विस्फोट के दौरान घायल हो गया था और बाद इलाज के दौरान उन्होंने इम तोड़ दिया था। रांची में सीआरपीएफ की 133 बटालियन के मुख्यालय में शहीद जवान के सम्मान में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। 

‘अभियान जारी रहेंगे’
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा, ‘जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सली हताश हैं, क्योंकि उनके खिलाफ अभियान मजबूत हो रहे हैं… अभियान जारी रहेंगे।’ 

क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मारंगपोंगा जंगल के पास आईईडी विस्फोट हुआ था। इसमें सीआरपीएफ की 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और एक अन्य जवान पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया। बाद में एसआई मंडल ने राज्य की राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here