भोपाल के अतिसुरक्षित इलाके चार इमली में एक बार फिर से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। इलाके में कुछ दिनों पहले ही आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीषा के हाथ से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी। अब इसी क्षेत्र में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के खाली घर में बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह राजस्व आयुक्त कार्यालय में पदस्थ हैं और उनका निवास स्थान E-8/11, चार इमली में है। तीन नवंबर को वे और उनका परिवार केरल गए थे, जहां पति का इलाज चल रहा था। जब वे भोपाल लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा गया कि सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे।
पुलिस ने चोरी की FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि चोरी गए माल की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।