गुना में कुएं में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत, एक घायल

गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसे में मंगलवार को पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक गाय कुएं में गिर गई और उसे बाहर निकालने के लिए कुछ ग्रामीण मदद को आगे आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाय को निकालने की कोशिश में एक-एक कर छह लोग कुएं में उतर गए। दम घुटने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को जीवित बाहर निकाल लिया गया। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45) और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। घायल पवन कुशवाहा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बचाव कार्य और हादसे की गंभीरता को देखा जा सकता है। प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here