ग्वालियर में बारिश के दौरान दीवार ढहने से चार की मौत

ग्वालियर (मप्र)। शुक्रवार शाम को आई तेज बारिश और आंधी ने शहर में बड़ा हादसा कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे खड़े थे, जिन पर दीवार गिर गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार बजे हुआ। सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश शुरू होते ही कई लोग पास के एक मकान के टिन शेड के नीचे आकर खड़े हो गए थे। अचानक तेज हवा के साथ उस मकान की दीवार ढह गई और सीधे टिन शेड पर आ गिरी, जिससे लोग उसके नीचे दब गए।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें मकान मालिक भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान जावेद खान, इसराइल अहमद और मफरत खान के रूप में हुई है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित है, और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here