जिला मुख्यालय के पास चितावलिया हेमा में बन रहे मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व विशेष आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन 5 जुलाई से आरंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन कथा का आयोजन होगा, वहीं 10 जुलाई को गुरु दीक्षा समारोह अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कथा महोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां
कुबेरेश्वर धाम में पांच दिवसीय कथा कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोजन को डिजिटल माध्यमों से लाइव प्रसारित करने की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे जो श्रद्धालु स्थल पर नहीं पहुंच सकेंगे, वे ऑनलाइन कथा श्रवण कर सकें।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लिया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्वयं आयोजन स्थल पर पहुंचकर भोजनशाला व पंडाल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेवा कार्य में जुटे विठलेश सेवा समिति के सदस्यों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ पंडाल और विशाल भंडारा
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, ताकि मौसम की बाधा न आ सके। साथ ही, यहां स्थित विशाल आधुनिक भोजनशाला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु नि:शुल्क प्रसादी ग्रहण कर सकें, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
रूद्राक्ष वितरण बना आकर्षण का केंद्र
कुबेरेश्वर धाम पर वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस समय यहां रुद्राक्ष का विशेष वितरण भी किया जा रहा है, जिसके कारण देशभर से भक्त बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। सुबह से ही रुद्राक्ष के लिए लंबी कतारें लग रही हैं और अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु घंटों इंतजार कर रहे हैं।
Read News: वंदे गंगा अभियान को बताया दिखावा, युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला