सांवेर (मध्यप्रदेश)- मध्यप्रदेश के सांवेर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई के लिए गए मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली उबड़-खाबड़ सड़क पर असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में दो महिलाओं सहित 25 से 27 मजदूर घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद घायल मजदूरों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सांवेर सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदौर के MYH अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा हरियाखेड़ी से बीबीखेड़ी व रतनखेड़ी जाने वाले मार्ग के मोड़ पर हुआ। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है।
सांवेर पुलिस और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों से बचने के लिए अलर्ट रहने की अपील की है।