प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान को पलक झपकते ही कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पड़ोसी देश के एक आतंकवादी ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री ने यह बात मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ तथा आठवें ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कही।
मोदी ने कहा कि ‘नया भारत’ किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है और देश अपनी सुरक्षा के लिए दृढ़ है।