उज्जैन के घटिया क्षेत्र में बीती रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और कंटेनर की टक्कर के कारण तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात लगभग 12:30 बजे घटिया के जेठल के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं, विधायक सतीश मालवीय ने बताया कि मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी और इनमें से एक एमबीए का छात्र था। उन्होंने कहा कि यह घटना वडनगर क्षेत्र के तीन होनहार युवाओं की जान ले गई, जो माता बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे।
हादसे में कार में चार लोग सवार थे। कार सड़क के उल्टी दिशा में चल रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इसके परिणामस्वरूप आदित्य पंड्या (22), अभय पंडित (20) और राजेश रावल (50) की मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र आचार्य (20) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद कंटेनर ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है।