तीन महीने में 1000 किसानों की आत्महत्या… पीएम के विदेशी दौरे पर संजय राउत का हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 8 बजे से पांच देशों के दौरे पर रवाना हो गए। यह दौरा भारत के लिए ग्लोबल साउथ के प्रमुख देशों से रिश्ते मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। हालांकि, इस यात्रा को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस पर तीखी टिप्पणी की है।

“मोदी जी को ट्रैवल टूरिज्म मंत्रालय भी मिल जाना चाहिए”

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार विदेश यात्राओं में रहते हैं और शायद ही देश में दिखते हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तो पर्यटन मंत्रालय भी दे देना चाहिए। साथ ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को ‘ट्रैवल एंड टूरिज्म’ का ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए। वे अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में यह भी बताएं कि आम नागरिकों को कौन से देश में जाना चाहिए, क्या खाना चाहिए, कहां ठहरना चाहिए।”

किसानों की आत्महत्या और पहलगाम हमले का जिक्र

संजय राउत ने महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में तीन महीनों में हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुद्दा भी उठाया और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को इस हमले की जानकारी है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई है।

5 देशों की यात्रा का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी की आठ दिवसीय यह यात्रा घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया तक फैली है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य भारत और ग्लोबल साउथ के देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है।

यात्रा का पहला चरण घाना से शुरू होगा, जहां पीएम मोदी 2 और 3 जुलाई को रहेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके बाद वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो (3-4 जुलाई), अर्जेंटीना (4-5 जुलाई), ब्राजील (5-8 जुलाई) और अंत में नामीबिया का दौरा करेंगे। ब्राजील में प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

Read News: 26 हजार फीट नीचे आया बोइंग विमान, यात्रियों ने लिखे अंतिम संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here