महाराष्ट्र के पुणे स्थित यरवदा के कल्याणी नगर इलाके के एक पब में रविवार को नीदरलैंड के नागरिक और गायक इमरान नासिर खान का कार्यक्रम आयोजित होना था। कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि कलाकार पाकिस्तानी नागरिक हैं। इसके बाद हिंदू संगठनों और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप लगाया गया कि पब में पाकिस्तानी गायक को बुलाने के साथ भारत-पाक क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को हालात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता पब के बाहर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को हिरासत में लिया।

नारेबाजी और झड़प
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच होटल के बाउंसरों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई, जिससे हालात और बिगड़ गए।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के लिए कई लोगों को थाने बुलाया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।