महाराष्ट्र के सातारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर चार बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया था। अब इस मामले में डॉक्टर के चचेरे भाई ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
डॉक्टर के भाई का आरोप है कि उस पर झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाया गया था। उसने कहा, “पुलिस और कुछ राजनीतिक लोगों की ओर से मुझ पर गलत रिपोर्ट तैयार करने के लिए दबाव डाला गया। मेरी बहन के साथ जो हुआ, उसके लिए उसे इंसाफ मिलना चाहिए।”
परिवार के अनुसार, मृतका फलटन उप-जिला अस्पताल में मेडिकल अफसर के पद पर कार्यरत थीं और दो वर्ष पहले ही सरकारी सेवा में शामिल हुई थीं। उनके परिजनों का दावा है कि मृतका पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार फर्जी ऑटोप्सी और फिटनेस रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी दबाव डाला जाता था।
वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि डॉक्टर को न्याय मिल सके।