महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा डिंडोरी कस्बे के निकट वाणी-डिंडोरी मार्ग पर एक नर्सरी के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना रात करीब 11:57 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि दोनों वाहन सड़क से फिसलकर एक नहर में जा गिरे थे। इसके बाद तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस टक्कर में कुल सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।