महाराष्ट्र के पालघर की एक ज्वैलरी दुकान से करीब 617 ग्राम सोने और 781 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में चार नेपाली नागरिक लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी की चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत लगभग 86 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी युवकों को बरामद सामान के साथ गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।

एसएसबी 39वीं वाहिनी पलिया के सेकेंड कमांडेंट माधव चंद्र घोष ने बताया कि डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र कुमार सिंह और सहायक कमांडेंट विशन दास गुप्ता के नेतृत्व में टीम गौरीफंटा बॉर्डर पर नियमित चेकिंग कर रही थी। सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे चार संदिग्ध नेपाली युवकों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और चार मोबाइल फोन मिले।

पकड़े गए आरोपियों में दीपक नरसिंह और भुवन सिंह (वार्ड 5, बिजोरिया, सुर्खेत, नेपाल), जीवन कुमार थारु (घोड़ाघोड़ी वार्ड 2, कैलाली, नेपाल) और खेमराज कुलपति देवकोटा (वार्ड 3, बलिया, कैलाली, नेपाल) शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पालघर की ज्वैलरी दुकान में काम करते थे और वहीं से आभूषण चोरी कर लाए थे। एसएसबी ने उन्हें चोरी के सामान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।