70 दिन में 11 बम हमले: अमृतसर में धमाके वाली जगह मिला ग्रेनेड का लिवर

पंजाब के अमृतसर में सोमवार रात फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हुए बम ब्लास्ट के बाद एक बार फिर से पुलिस की कारगुजारी सवालों के घेरे में है। हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह ग्रेनेड हमला नहीं है। जिस जगह हमला हुआ, वहां पर ग्रेनेड का लिवर बरामद हुआ है। ऐसे में पुलिस का सरकारी बयान और मौके की हकीकत बिल्कुल अलग है। वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आतंकी सगंठन की ओर से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी भी इस मामले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं। बस जांच का हवाला दिया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि पंजाब में बीते 70 दिन में 11 बम ब्लास्ट की घटनाएं हो चुकी हैं। 

दो संदिग्ध बाइक पर भागते हुए दिखे
पुलिस चौकी के बाहर धमाके के बाद आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं। हालांकि चौकी के आसपास लगे कैमरे ज्यादातर खराब होने के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बाइपास पर ही खन्ना पेपर मिल से आगे लगे एक कैमरे में बाइक पर सवार दो लोग संदिग्ध देखे गए हैं। वह वहां से तेजी से फरार हो रहे थे। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम की ओर से भी जांच की गई है। लेकिन अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है।

शहर में नाकाबंदी बढ़ी, कई जगह छापामारी
भले ही पुलिस अधिकारी चौकी पर हुए हमले की सच्चाई छुपा रहे हैं, लेकिन लोगों के बीच हास्य का कारण न बने इसके लिए लगातार शहर में नाकाबंदी भी बढ़ी दी है। इसके अलावा गत रात से पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर रेड की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। 

पाकिस्तान से मिल रहे आदेश
भले ही अमेरिका में बैठे आतंकी जीवन फौजी और हैप्पी पासियां के अंडर ग्राउंड होने की सूचना है। लेकिन पता चला है कि अब इन्हें के साथी जोकि पाकिस्तान में बैठे है। वहां से आतंकियों के साथियों को आदेश आ रहे है कि किस समय कौन सी वारदात को अंजाम देना है।

पंजाब में अब तक 11 बम हमले
03 फरवरी को अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बंद पुलिस चौकी पर धमाका। 
19 जनवरी को अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था। 
21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को ब्लास्ट हुआ था। 
19 दिसंबर को पंजाब के भारत-पाक सीमा से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। 
17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया।
13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। 
2 दिसंबर को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 
27 नवंबर को गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 
24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। 
24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। इस मामले में पुलिस दो आरोपी भी पकड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here