अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शुक्रवार की देर रात ग्रेनेड से हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन युवकों पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर पर हमला करने वाले आरोपियों को ग्रेनेड और हथियार सप्लाई करते थे. तीनो युवकों को बिहार से उस समय गिरफ्तार किया गया जब युवक नेपाल भागने की फिराक में थे. युवकों ने हथियार और ग्रेनेड अमृतसार पहुंचाए थे.

पंजाब पुलिस अब इन तीनों युवकों को लेकर अमृतसर पहुंच रही है. तीनों ही युवक आरोपियों को ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में इनके ठिकानों के बारे में भी पता चला है. पुलिस को उम्मीद है कि इन युवकों से पूछताछ करने पर मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने वाले युवकों के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकेगी.

https://twitter.com/RavneetBittu/status/1900790580764176594

हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अमृतसर की मंदिर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर दो युवक ठाकुर द्वार मंदिर परिसर पर ग्रेनेड हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमले में मंदिर के बाहर जोरदार विस्फोट होते हुए भी नजर आ रहा है. ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर पहुंचे थे. कुछ सेकंड रुकने के बाद, उनमें से एक ने मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी और मौके से भाग गया. जैसे ही वे भागे, मंदिर में एक बड़ा धमाका हुआ.

हमले के बाद से स्थानीय निवासियों में दहशत

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात 12:35 बजे की है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और हमले की प्रकृति को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

घटना पर क्या बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान?

घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी बयान सामने आया. उन्होंने बिना किसी नाम लिए कहा कि समय-समय पर पंजाब को बदनाम करने की कोशिशें होती रहती हैं, लेकिन हमारी पंजाब पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई करती है. होली के मौके पर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुईं, वहीं पंजाब में सभी ने मिलकर होली खेली, कानून व्यवस्था के नजरिए से पंजाब पूरी तरह से सुरक्षित है.