पंजाब में कोरोना के एक दिन में 467 नए मामले

पंजाब में बुधवार को 467 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1767 तक पहुंच गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग में तेजी लाते हुए बीते 24 घंटे के दौरान 7297 सैंपल लिए और उनमें से 6824 की जांच पूरी की। बुधवार को राज्य में इस महामारी से किसी मरीज की मौत तो नहीं हुई लेकिन विभिन्न अस्पतालों में इस समय 25 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज क्रिटिकल केयर लेवल-3 में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 111 नए मरीज मोहाली जिले में सामने आए जबकि फाजिल्का में 46, लुधियाना में 42, बठिंडा व पटियाला में 31-31, जालंधर में 27, फिरोजपुर में 26, मोगा में 19, अमृतसर में 18, होशियारपुर में 15, फतेहगढ़ साहिब में 14, रोपड़ में 13, पठानकोट व नवांशहर में 12-12, फरीदकोट में 11, बरनाला, मानसा व संगरूर में 7-7, कपूरथला में 6 और मुक्तसर में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 6.84 फीसदी आंकी गई।

हरियाणा में 1102 नए केस, दो की मौत
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 1102 नए केस मिले हैं। वहीं करनाल और गुरुग्राम में दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। संक्रमण दर बढ़कर 12.10 फीसदी हो गई है। अब प्रदेश में 4868 सक्रिय केस हो गए हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से गंभीर मरीजों की संख्या काफी कम है।

बुधवार को गुरुग्राम में 517, फरीदाबाद 187, पंचकूला में 87 केस सामने आए हैं। वहीं, अन्य जिलों में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इनमें करनाल में 36, हिसार 38, यमुनानगर 35, झज्जर से 25, कैथल 23, रोहतक 31 मामले मिले हैं। शेष जिलों में इनसे नीचे आंकड़ा है। प्रदेश में रिकवरी दर 98.54 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.01 फीसदी है।

हरियाणा सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार: सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इन मामलों पर निगरानी रखे हुए है। राहत की बात ये है कि रिकवरी दर अच्छी है और अधिकतर मरीजों को अस्पतालों की जरूरत नहीं पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here