नशे के खिलाफ जंग छेड़ते हुए रविवार सुबह पांच बजे फिल्लौर के निकट गन्ना गांव को पंजाब पुलिस के 600 कर्मचारियों ने घेर लिया। नशे के लिए बदनाम जालंधर के फिल्लौर और लुधियाना बॉर्डर पर स्थित गांव गन्ना के जिन घरों को पुलिस ने चिन्हित किया था, उनसे न कोई बाहर निकल आया और न कोई अंदर जा सका। नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात इस गांव में करीब 550 घर हैं। करीब 200 घरों में नशा बिकता है।
इस गांव के निवासियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत लगभग 300 प्राथमिकी दर्ज हैं। गांव में अवैध शराब की बिक्री भी जोरों पर है। अभियान को लीड कर रहे एसएसपी जालंधर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पूरे ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी और इसे एक सप्ताह तक गुप्त रखा गया था। उन्होंने कहा कि 10-10 पुलिस कर्मियों की 60 टीमों का गठन किया गया था। जालंधर जिले की एसटीएफ विंग भी प्रत्येक टीम का हिस्सा थी।
रविवार सुबह पुलिस ने गांव में दबिश दी। करीब 600 जवानों और पुलिस अधिकारियों ने गांव की घेराबंदी की और सभी रास्तों पर नाकाबंदी करके एक-एक घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के साथ-साथ लाखों रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 36 घरों की पहचान की। तलाशी अभियान के दौरान कुल 92 किलो चूरा पोस्त, 60 ग्राम हेरोइन, 260 लीटर अवैध देशी शराब, 5 लाख रुपये की ड्रग मनी और सोने के आभूषण बरामद किए गए। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
यह वही गांव है, जहां से महाराजा रणजीत सिंह पुलिस एकेडमी में नशे की सप्लाई जाती थी। सतलुज के किनारे पर फिल्लौर में लुधियाना की सीमा पर बसे इस गांव से जालंधर समेत अन्य स्थानों पर चिट्टे की सप्लाई होती है।
किराने की दुकान पर तंबाकू की पुड़ियों में पैक कर बेचा जा रहा था चिट्टा
पुलिस ने सुबह जब कार्रवाई शुरू की तो गांव के एक-एक घर और एक-एक दुकान की तलाशी ली गई। पुलिस ने किराने की दुकानों से चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। किसी को पता न चल पाए, इसलिए दुकानों में चिट्टा तम्बाकू की पुड़ियों में पैक करके बेचा जा रहा था। इसके अलावा घरों से भी भारी मात्रा में भुक्की के अलावा अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। एक घर में महिला को पकड़ा गया है जिसने खुद बताया कि उनके घर में ट्रक चलाने वाले ड्राइवर आते थे, जिन्हें वह भुक्की की पुड़िया बेचती है। महिला के घर से लाखों रुपये की ड्रग मनी भी मिली है। गांव को पुलिस ने सुबह ही छावनी बना दिया और हर आने जाने वाले की तलाशी ली गई। ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं कहने वालों को भी पूरी जांच के बाद ही छोड़ा गया। पुलिस ने वाहनों की डिग्गी, स्टेपनी, पर्स, ऑफिस बैग आदि की अच्छी तरह से तलाशी ली।