लुधियाना। मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर एक गंभीर दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली और जीप आपस में टकरा गई। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराए। टकराने से बिजली के तार आपस में भिड़ गए और बम फटने जैसी तेज आवाज सुनाई दी। हालांकि, वाहन चालक और उनके साथ बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे क्योंकि दुर्घटना के तुरंत बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।

घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान से आई जीप घोड़ों की खुराक लेकर लुधियाना की तरफ जा रही थी। ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय दोनों वाहन आपस में टकरा गए और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराए। दुर्घटना खालसा कॉलेज और सरकारी अस्पताल के पास हुई।

दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। चालक आपस में दुर्घटना का जिम्मा एक-दूसरे पर डालते रहे। थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह और पॉवरकाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारीयों ने नुकसान की भरपाई पर अड़ान बनाई, लेकिन दोनों वाहन मालिकों की ऊंची सिफारिश और दबाव के कारण काम शुरू नहीं हो सका।

राजनीतिक हस्तक्षेप भी देखने को मिला। जीप मालिक ने सीधे मुख्यमंत्री निवास से विधायक बलकार सिद्धू को फोन किया, जबकि ट्रैक्टर चालक ने लुधियाना पुलिस प्रमुख और डीएसपी कार्यालय से संपर्क करवा दिया। इस वजह से समझौता कराने में पुलिस अधिकारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

पॉवरकाम विभाग ने बताया कि हाईटेंशन लाइन को तत्काल ठीक करने के लिए अब वे स्वयं मरम्मत कार्य कर रहे हैं, क्योंकि दोनों पक्ष नुकसान की भरपाई के मामले में अड़े हुए हैं।